Breaking News

20 दिसम्बर को शराब एसोसियेशन के नेतृत्व में शराब कारोबारी ने निकालेगें पैदल मार्च

लखनऊ,  शराब एसोसियेशन के नेतृत्व में शराब कारोबारी विशाल पैदल मार्च निकालकर आबकारी नीति वर्ष 2019-20 के खिलाफ जोरदार विरोध प्रर्दशन करेंगे। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में एसोसियेशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्या, सुरेश प्रताप सिंह, विष्णु जायसवाल, विकास श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी। एसोसियेशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्या एवं सुरेश प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2019-20 के विरोध में पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रर्दशन 20 दिसम्बर को करेंगे। श्री मौर्या ने बताया प्रदेश सरकार की नई नीति में शराब पर कोटा पद्धति लागू करने की तैयारी कर रहीं हैं जोकि उचित नहीं है प्रदेश में शराब की दुकानों का नवीनीकरण शर्तो के द्वारा किया जा रहा हैं जिसका शराब कारोबारी पुरजोर विरोध करते है। अपनी माँगों को लेकर दिनांक 20 दिसम्बर को लालबाग से सैकड़ों की सख्या में जुलूस के रूप में पैदल मार्च निकालेगें, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शराब कारोबारी शामिल होंगे। विरोध प्रर्दशन में उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से शराब कारोबारी एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...