Breaking News

111 दिन में कोरोना के सबसे कम मामले, बीते 24 घंटे में 34 हजार 703 मिले केस

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 35 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं, जो 111 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं तथा इस दौरान 553 मरीजों की इसके कारण मौत हुई।

इस बीच सोमवार को 45 लाख 82 हजार 246 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 35 करोड़ 75 लाख 53 हजार 612 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,703 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ छह लाख 19 हजार 932 हो गया है।

इस दौरान 51 हजार 864 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 52 हजार 294 हो गयी है। सक्रिय मामले 17,764 कम होकर चार लाख 64 हजार 357 रह गये हैं। इसी अवधि में 553 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख तीन हजार 281 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.52 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.17 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 6393 घटने के बाद यह संख्या 120061 रह गयी है। इसी दौरान राज्य में 33027 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5861720 हो गयी है जबकि 106 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 123136 हो गया है।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...