Breaking News

हिंदू समाज को कलंकित करने के लिए कांग्रेस को पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए: अरुण जेटली

नई दिल्ली: भाजपा ने ‘समझौता विस्फोट मामले’ में अदालत के फैसले के बाद आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए फर्जी थ्योरी बनाने और हिंदू आतंकवाद कह कर पूरे हिंदू समाज को कलंकित करने के लिए कांग्रेस को पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए. वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि संप्रग और कांग्रेस के कार्यकाल में जब कोई सबूत नहीं था, तब हिंदू आतंकवाद कह कर, हिंदू समाज को कलंकित करना इतिहास में पहली बार हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के 3-4 मुकदमे बनाये गये,

जिसमें से एक भी टिक नहीं पाया. जेटली ने आरोप लगाया, ‘‘ राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस ने फर्जी थ्योरी बनाई और हिंदू आतंकवाद कह कर पूरे हिंदू समाज को कलंकित किया. उन्होंने कहा कि लोग इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए. गौरतलब है कि इसी महीने एनआईए की अदालत में इस मामले में सभी चार आरोपियों. नब कुमार सरकार उर्फ स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजेंद्र चौधरी को बरी कर दिया गया था. समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 को हरियाणा के पानीपत के पास विस्फोट हुआ था.

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...