Breaking News

हार्दिक पटेल गिरफ्तार

अहमदाबाद  : पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के संयोजक हार्दिक पटेल को पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को 18 अन्य समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त दीपेन भद्रन ने बताया कि इन सभी लोगों को सार्वजनिक स्थान पर बिना इजाजत के धरने पर बैठने के चलते पकड़ा गया है। पकड़े गये लोगों में हार्दिक के साथी दिनेश बांभणिया भी शामिल है जिनकी कल कथित तौर पर भाजपा के कुछ पटेल समुदाय के ही नेताओं ने पिटाई कर दी थी।

बताया जाता है कि हार्दिक यहां पटेल समुदाय के एक प्रमुख सम्मेलन स्थल शहर के सोला क्षेत्र स्थित उमिया धाम में अपने समर्थकों के साथ एक सभा और पत्रकार वार्ता करना चाहते थे पर वहां पहले से ही पुलिस तैनात थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उमिया धाम के प्रबंधन ने पुलिस बुलायी थी अथवा कानून व्यवस्था के चलते स्वयं ही पुलिस वहां आ गई थी। अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलने पर हार्दिक अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए उमिया धाम के पास ही धरने पर बैठ गये। इस पर उन्हें और 18 अन्य समर्थकों को पकड लिया गया । उन्हें अपराध शाखा के गायकवाडा की हवेली स्थित मुख्यालय में रखा गया है और कानूनी औपचारिकता के बाद छोड दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...