Breaking News

हर महीने की 3 तारीख को लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाएं : अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हिंसा के शिकार हुए आंदोलनरत किसानों की घटना का हवाला देते हुये राज्य के लोगों से हर महीने किसान स्मृति दिवस के रूप में मनाने की अपील की है।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि, ”उप्र के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी पार्टियों से अपील है कि अब से हर महीने की तीन तारीख को ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाएं और लोगों को भाजपा की क्रूरता याद दिलाएं।

उन्होंने इस महीने की तीन नवंबर को सभी प्रदेश वासियों से ‘किसान स्मृति दीप’ जलाने की अपील करते हुये कहा कि किसानों की याद में दीप जलाने से अन्नदाताओं का मान बढ़ाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि गत तीन अक्टूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में शांतिपूर्ण पैदलमार्च कर रहे किसानों को कथित रूप से कार से टक्कर मारने की घटना में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...