Breaking News

हरमनप्रीत की फॉर्म में वापसी अहम, गेंदबाजों को सामंजस्य बिठाने में लगा समय: स्मृति मंधाना

क्वीन्सटाउन। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने गुरुवार को कहा कि महिला विश्व कप से पहले हरमनप्रीत कौर का फॉर्म में लौटना टीम के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है और गेंदबाजों को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में दिखाये गये प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने की जरूरत है।

हरमनप्रीत ने पिछले 12 महीनों में अपना पहला अर्धशतक लगाया जिससे भारत ने 252 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। पृथकवास पर रहने के कारण पहले तीन वनडे में नहीं खेल पाने वाली मंधाना और कप्तान मिताली राज ने भी अर्धशतक लगाये। मंधाना ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हमारे लिये यह महीना एक टीम के रूप में और लंबे पृथकवास पर रहने वाली तीनों खिलाड़ियों (मंधाना के अलावा रेणुका और मेघना सिंह) के लिये काफी मुश्किल भरा रहा।

खुली हवा में सांस लेकर, क्रिकेट खेलकर और भारत की जीत में योगदान देकर अच्छा लग रहा है।” मंधाना ने खुलासा किया कि वह निजी कारणों से देर से टीम से जुड़ी थी और इसलिए उन्हें टीम की अन्य सदस्यों की तुलना में बाद तक पृथकवास पर रहना पड़ा था। श्रृंखला में गेंदबाजी भारत का कमजोर पक्ष रहा था लेकिन पांचवें वनडे में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मंधाना ने कहा, ”पहले बल्लेबाजी करते हुए हम अच्छा स्कोर बना रहे थे लेकिन उसका बचाव नहीं कर पा रहे थे।

हम इस पर काम कर रहे हैं और हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व कप में ऐसा होगा।” हरमनप्रीत की फॉर्म के बारे में मंधाना न कहा, ”यह वास्तव में टीम के लिये महत्वपूर्ण है। यह देखकर अच्छा लगा कि वह अपने शॉट अच्छी तरह से खेल रही है।”

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...