Breaking News

हमीरपुर विस उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित, 23 सितंबर को होगा मतदान

लखनऊ: निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 28 अगस्त को जारी होगी। उसी दिन से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 4 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 5 सितंबर को की जाएगी। 7 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 23 सितंबर को होगा, जबकि चुनाव नतीजे 27 सितंबर को घोषित किए जाएंगे। प्रदेश की 12 अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखें घोषित किए जाने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर शुक्ला ने कहा कि अभी उन्हें सिर्फ हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की ही सूचना दी गई है।

गौरतलब है कि, हमीरपुर से बीजेपी विधायक अशोक कुमार चंदेल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर में हुई पांच लोगों की गोली मारकर हत्या के मामले में इस साल अप्रैल में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई थी।  प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 28 अगस्त को जारी होगी। उसी दिन से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 4 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 5 सितंबर को की जाएगी।

Loading...

Check Also

चार चरणों के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो गयी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...