Breaking News

हनुमान चालीसा मामला: बंटी-बबली का स्वागत करने बैठे हैं, शिवसैनिक चुप नहीं बैठेगा- शिवसेना

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर राजनीति गर्माती जा रही है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने जब से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया है तब से इस मामले पर राजनीति बढ़ती जा रही है। शिवसेना नेता संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया है कि हम उनका स्वागत करने के लिए बैठे हैं, हिम्मत है तो सामने आकर मुकाबला करें।

हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें- संजय राउत
संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि अगर कोई मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो शिवसेना चुप बैठेगी क्या। अगर आप हमारे घर पर पहुंचेंगे तो हमें भी उसी भाषा में जवाब देने का अधिकार है। महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था आप लोग खराब कर रहे हैं। अगर हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें। उन्होंने आगे कहा कि यदि आप किसी और के समर्थन से हमारे मातोश्री में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं तो शिवसैनिक आक्रामक होगा, शिवसैनिक चुप नहीं बैठेगा। इससे पहले संजय राउत ने राणा दंपति को बंटी और बबली की जोड़ी करार दिया था।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...