Breaking News

स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेते तीनों मंत्रियों के निजी सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ। यूपी के तीन मंत्रियों के निजी सचिवों द्वारा घूस लेने के स्टिंग ऑपरेशन के बाद प्रदेश में खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एडीजी जोन राजीव कृष्ण की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया गया। वहीं, रिश्वत के आरोप में प्रदेश सरकार के तीनों मंत्रियों के निजी सचिवों के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई उप सचिव प्रशासन पंचम राम की तहरीर पर की गई है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर के निजी सचिव ओमप्रकाश कश्यप, खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय के निजी सचिव एसपी त्रिपाठी और शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी को गुरुवार को ही निलंबित करने का आदेश दिया गया था। स्टिंग ऑपरेशन में ओम प्रकाश राजभर के निजी सचिव ओम प्रकाश कश्यप खई विभागों के लिए घूस मांगते नजर आ रहे हैं। खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय के निजी सचिव एसपी त्रिपाठी डीएम से आज्ञा लेकर आबकारी के एक काम के लिए डील करते नजर आए हैं। इसके अलावा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी किताबों के ठेके का सौदा करते दिखे। स्टिंग ऑपरेशन में ओम प्रकाश राजभर के निजी सचिव ओम प्रकाश कश्यप खई विभागों के लिए घूस मांगते नजर आ रहे हैं।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...