Breaking News

सोना119 रुपये प्रति दस ग्राम लुढ़का, चांदी ने लगाई 1000 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की छलांग

मुंबई। विदेशी बाजारों में बीते सप्ताह कीमती धातुओं में हुई लिवाली का असर घरेलू बाजार में चांदी पर दिखा और इसने 1000 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की छलांग लगाई जबकि मांग कमजोर पड़ने से सोना 119 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 9.66 डॉलर प्रति औंस की साप्ताहिक बढ़त लेकर 1794.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 9.30 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1792.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23.59 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। विदेशी बाजारों में हुयी लिवाली का असर घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों पर दिखा।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में चांदी 1026 रुपये की उछाल के साथ 62784 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1033 रुपये की छलांग लगाकर 63117 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। समीक्षाधीन अवधि में मांग फिसलने से सोना के भाव में नरमी रही। सोना 119 रुपये टूटकर 47022 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह सोना मिनी भी 111 रुपये की गिरावट लेकर 46950 रुपये प्रति दस ग्राम रही।

Loading...

Check Also

Knauf इंडिया की ओर से चंडीगढ़ में आर्किटेक्चरल कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : इमारतों के आधुनिक निर्माण संबंधित सोल्यूशंस प्रदान करने वाली ...