Breaking News

सेहत और खूबसूरती के लिए रामबाण है नीम, जानिए इसके सेवन का सही तरीका

नीम के फायदे अनगिनत होते हैं। वैसे तो नीम के पत्ते खाने में बेहद कड़वे होते हैं, लेकिन ये हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने के साथ आपकी खबूसूरती को निखारने में रामबाण का काम करती है। नीम के फायदे की बात करें, तो नीम के पत्तों का सेवन करने और नीम के पत्तों का लेप बनाकर लगाने से अलग अलग लाभ मिलता है। नीम के पत्ते चेहरे, त्वचा का रंग साफ करने और जलने या घाव को ठीक करने में बेहद कारगर माने जाते हैं। इसलिए आज हम आपको नीम के फायदे यानि नीम खाने के फायदे बता रहे हैं।नीम खाने के फायदे
1. नीम की ताजा पत्तियों या नीम के जूस का नियमित रूप से सेवन करने से खून साफ होता है। जिससे त्वचा में निखार आता है।
2. नीम की दातून करने से दांत दर्द में आराम मिलता है साथ ही दांतों की चमक बढ़ती है।
3. नीम के पत्तों को उबालकर तेल में मिलाकर लगाने से बाल मजबूत बनते हैं, साथ ही बालों में चमक आती है।
4. नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।
5. नीम की पत्तियों को पीसकर जलने या घाव पर लगाने से दर्द और घाव जल्दी भर जाता है।

Loading...

Check Also

अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर द्वारा रेक्टल कैंसर के पहले एकीकृत अंग और रोग-विशिष्ट कार्यक्रम का अनावरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) ने हाल ही में अपोलो ...