Breaking News

सुप्रीम कोर्ट के नाम पर झूठ बोलने के कारण राहुल गांधी को मांगनी पड़ी माफी, ये उनकी आदत: जावड़ेकर

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूजी, 2 जी,बोफोर्स, पनडुब्बी, अतंरिक्ष और अनगिनत घोटाले कांग्रेस ने किया है, ये कांग्रेस की पहचान है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को संस्थागत किया है. उन्होंने कहा कि आज तक राहुल गांधी या राजीव गांधी का नाम रक्षा सौदों में दलाली के लिए आता था. विकिलीक्स ने खुलासा किया है कि एक एयरक्राफ्ट डील में स्वीडन की एक कंपनी के साथ नेगोसिएशन में कांग्रेस शामिल थी. इसमें राजीव गांधी का भी हाथ था. प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि बैकॉप्स कंपनी के आने के बाद ये लोग खुद ही दलाल बन गये. दलालों से संबंध बनाने तक दलाली करने तक यही कांग्रेस का चरित्र है.

कांग्रेस हताश और निराश है. उनको एहसास हो गया है कि उनके पैरों तले की जमीन मोदी जी ने खिसका ली है. इसलिए वो गाली दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के नाम पर झूठ बोलने पर उनको आज माफी मांगनी पड़ी, ये उनकी आदत है. आपको बता दें कि बुधवार को श्चैकीदार चोर हैबयान पर राहुल गांधी ने कोर्ट में तीसरा हलफनामा दिया और बिना शर्त माफी मांगी. जावड़ेकर ने कहा कि उनको मालूम होना चाहिए कि जितना ज्यादा कीचड़ उछालोगे उतना ज्यादा कमल खिलेगा और वहीं देश में हो रहा है. हमारे पास नेतृव, सुरक्षा और विकास ये तीन मुद्दे हैं और उनके पास केवल गाली है. उन्होंने कहा कि श्री राम का नाम लेने पर कुछ लोगों को गुस्सा आता है, भारत माता की जय कहने पर गुस्सा आता है. इनको इतना गुस्सा क्यों आता है ?

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...