Breaking News

सुपर 30 बॉक्स ऑफिस कलेक्शनः ऋतिक रोशन की मूवी ने कलंक और उरी को दी मात

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कमाई के मामले में यह फिल्म 2019 की सबसे बड़ी 6वीं ओपनिंग वीक ग्रॉसर बन गई है। 2019 में कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन 75 करोड़ की कमाई के साथ सुपर 3 अब टॉप 6 में आ गई है और इसने कलंक जिसका बिजनेस फर्स्ट वीक में 73 करोड़, उरी का 71 करोड़, अजय देवगन की दे-दे प्यार दे 61 करोड़ और मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झाँसी के 58 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है। हालांकि, सुपर 30 भारत में इस साल फर्स्ट वीक में कमाई करने वाली कुछ फिल्मों से काफी पीछे है। इनमें सलमान की भारत 180 करोड़, कबीर सिंह 134.42 करोड़, केसरी 105.86 करोड़, गली बॉय 100.3 करोड़ और कुल धमाल 94.55 करोड़ शामिल हैं।

फिल्म की कहानी पर बात करें तो ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर सुपर 30 बिहार के चर्चित गणितज्ञ आनंद कुमार की लाइफ पर बेस्ड है। आनंद कुमार ने अपना खुशहाल करियर छोड़कर, अपने प्यार को कुर्बान कर के 30 ऐसे बच्चों को आईआईटी के लिए पढ़ाया जो बिल्कुल ही साधन विहीन थे।  2019 में कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन 75 करोड़ की कमाई के साथ सुपर 3 अब टॉप 6 में आ गई है और इसने कलंक जिसका बिजनेस फर्स्ट वीक में 73 करोड़, उरी का 71 करोड़, अजय देवगन की दे-दे प्यार दे 61 करोड़ और मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झाँसी के 58 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है। हालांकि, सुपर 30 भारत में इस साल फर्स्ट वीक में कमाई करने वाली कुछ फिल्मों से काफी पीछे है।

Loading...

Check Also

अंशुल की हैट्रिक : गुली माता, यिम्मी यिम्मी और धूप लगदी ने बनाई श्रोताओं की फेवरेट प्लेलिस्ट में जगह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्ले डीएमएफ के फाउंडर अंशुल गर्ग एक म्यूजिकल जीनियस हैं ...