Breaking News

सीएए के विरोध में घण्टाघर पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ। चौक स्थित घण्टाघर पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के खिलाफ लखनऊ प्रशासन ने एक और एफआईआर दर्ज की है। सोमवार को पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। यह महिलाएं यहां सीएए के विरोध में पिछले करीब 60 दिनों पर दिन-रात धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं।

अधिकारियों ने कई बार महिलाओं को घर भेजने और धरना खत्म करवाने का प्रयास किया। लेकिन अपनी जिद पर अड़ीं यह महिलाएं कोरोना की दहशत फैलने के बावजूद मौके पर डटी हुई हैं। प्रशासन के लिए समस्या यह भी है कि यदि यहां कोरोना का संक्रमण फैला तो एक साथ कई महिलाएं चपेट में आ जाएंगी।

कोरोना को लेकर लखनऊ प्रशासन ने किसी भी तरह के आयोजन, भीड़-भाड़ और प्रदर्शन आदि पर रोक भी लगा दी है। ताकि कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। लेकिन इन सबका यहां चल रहे प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

सोमवार को ठाकुरगंज पुलिस ने 22 नामजद जबकि 150 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने कहा, पुलिस चाहे जितने मुकदमे दर्ज कर ले, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। न हम झुकेंगे और न ही पीछे हटेंगे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...