Breaking News

सिद्धार्थनगर में छात्र व छात्राओं को वितरण किये गए स्वेटर एवं जूते मोजे

सिद्धार्थनगर। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर ग्रान्ट विकास खण्ड.नौगढ़ सिद्धार्थनगर में मा0 विधायक कपिलवस्तु ;अ0जा0द्ध श्याम धनी राही जी द्वारा बच्चों को स्वेटर व जूता मोजा का वितरण किया गया। विद्यालय में कुल 450 छात्र व छात्राओं को स्वेटर एवं जूता मोजा दिया गया। मा0 विधायक कपिलवस्तु ;अ0जा0द्धश्याम धनी राही द्वारा विद्यालय के छात्र व छात्राओं को स्वेटर तथा जूता मोजा अपने हाथो से दिये जो निम्नानुसार है आशाए सपनाए नितेशए जालन्धर अजयए अखिलेशए पूजा आदि सभी बच्चे स्वेटर जूता मोजा पाकर अत्यन्त ही प्रफुल्लित हुए। मा0 विधायक ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के मा0 मुख्यमंत्री जी बच्चों की उच्च व गुणवत्ता परक षिक्षा के प्रति अत्यन्त ही गम्भीर है। विद्यालय के बच्चों में अनुशासन और शिक्षा के प्रति अत्यन्त ही प्रयत्नशील प्रधानाध्यापक पूर्णिमा सिंह एव उनके सहयोगी शिक्षकों की सराहना मा0 विधायक कपिलवस्तु ;अ0जा0द्ध श्याम धनी राही जी द्वारा की गयी। स्वेटर एवं जूता मोजा वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मा0 विधायक के साथ प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 जगदीशपुर ग्रान्ट श्रीमती पूर्णिमा सिंहए सहायक अध्यापक गार्गी रायए प्रतिमा सिंहए शुभ्राए अनीता सैनीएशारदा मौर्याए नीतूए शिवमए शिक्षा मित्र कंचनलता तथा विद्यालय के छात्र व छात्राओं आदि की उपस्थिति रही। सभी बच्चे स्वेटर जूता मोजा पाकर अत्यन्त ही प्रफुल्लित हुए। मा0 विधायक ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के मा0 मुख्यमंत्री जी बच्चों की उच्च व गुणवत्ता परक षिक्षा के प्रति अत्यन्त ही गम्भीर है। विद्यालय के बच्चों में अनुशासन और शिक्षा के प्रति अत्यन्त ही प्रयत्नशील प्रधानाध्यापक पूर्णिमा सिंह एव उनके सहयोगी शिक्षकों की सराहना मा0 विधायक कपिलवस्तु ;अ0जा0द्ध श्याम धनी राही जी द्वारा की गयी। स्वेटर एवं जूता मोजा वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मा0 विधायक के साथ प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 जगदीशपुर ग्रान्ट श्रीमती पूर्णिमा सिंहए सहायक अध्यापक गार्गी रायए प्रतिमा सिंहए शुभ्राए अनीता सैनीएशारदा मौर्याए नीतूए शिवमए शिक्षा मित्र कंचनलता तथा विद्यालय के छात्र व छात्राओं आदि की उपस्थिति रही।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...