Breaking News

ससुराल वालों की पिटाई से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

जौनपुर। क्षेत्र के अजोशी गांव में चार दिन पहले ससुराल वालों की पिटाई से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के भाई के तहरीर पर पुलिस ने पति व ससुर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मड़ियाहूं कोतवाली के सेना का पूरा गांव निवासी गंगेश कुमार यादव द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी बहन कुसुम की शादी सन 2009 में अजोशी गांव निवासी गुलाब यादव के पुत्र अमित कुमार यादव के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी में सामघ्र्थ्य के हिसाब से भरपूर दहेज दिया गया था।

बावजूद इसके दहेज में नकद दो लाख रुपये व बाइक की मांग को लेकर ससुरालीजन आए दिन उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। बीते बुधवार को कुसुम ने मोबाइल फोन पर अपनी मां शकुंतला देवी से इसकी शिकायत भी की थी। आरोप है कि पति अमित व ससुर गुलाब ने उसी रात कुसुम को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की जानकारी होने पर उसे ले जाकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव लेकर मायके वाले थाने पर आए। तहरीर के आधार पर पुलिस पति व ससुर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...