Breaking News

सर्पदंश से एक मासूम की मौत, स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर मढ़ा आरोप

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र की वृन्दावन कालोनी सेक्टर 12बी 287 का एक मामला देखने को मिला है, जहां सर्पदंश से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आवास एवं विकास परिषद द्वारा कॉलोनियों में बनाए गए पार्क जोकि अब जंगल में तब्दील हो चुके हैं, वहां से निकले एक सर्प ने मासूम को उतारा मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक सुबह घर के बाहर खेल रहे मासूम को सर्प ने डस लिया, बच्चे के परिजन मौके से कुछ समझ पाते इससे पहले इकलौते मासूम ने वहीं अपना दम तोड़ दिया।

बता दें कि इस घटना के बाद कालोनी वासियों में काफी आक्रोश है और साथ ही सभी ने आवास एवं विकास परिषद के द्वारा बनाए गए पार्कों की दयनीय हालत देखते हुए लापरवाही का भी हवाला दिया। साथ ही आवास एवं विकास परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ कागजों पर पार्कों को हरा भरा दिखाते है, जबकि असल में हालात कुछ और ही देखने को मिल रहे हैं। वहीं अधिकारियों की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। बताया जा रहा है कि आवास एवं विकास परिषद द्वारा कॉलोनियों में बनाए गए पार्क जोकि अब जंगल में तब्दील हो चुके हैं, वहां से निकले एक सर्प ने मासूम को उतारा मौत के घाट उतार दिया।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...