Breaking News

सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे

नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद आज देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे. उसके बाद रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद रामनाथ कोविंद, प्रणब मुखर्जी के साथ संसद के सेंट्रल हॉल जाएंगे. दोपहर 12:15 सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाएंगे. तय परंपरा के मुताबिक- रामनाथ कोविंद, प्रणब मुखर्जी को उनके नए आवास 10 राजाजी मार्ग छोड़ने जाएंगे. @10.40 : रामनाथ कोविंद ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि. उनके साथ पत्नी भी थीं मौजूद

@8.00: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम इस तरह होगा

  • सुबह 11:49 बजे: राष्ट्रपति भवन से आने-जाने वाले राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल के
  • लिए निकलेंगे
  • दोपहर 12:03 बजे: दोनों संसद भवन पहुंचेंगे
  • दोपहर 12:15 से 12:20 बजे तक: नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण
  • दोपहर 12:23 बजे: सांसदों के नाम नए राष्ट्रपति का संबोधन
  • दोपहर 12:33 बजे: नए राष्ट्रपति के भाषण का अंग्रेज़ी अनुवाद
  • दोपहर 12:43 बजे: समारोह समाप्त, दोनों साथ वापस लौटेंगे
  • दोपहर 12:57 बजे: दोनों राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे

इससे पहले राष्ट्र के नाम आख़िरी संबोधन में निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि समाज में बहस होना ज़रूरी है, लेकिन इसमें हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके विदाई संबोधन में एक तरफ जहां भीड़ द्वारा की जा रही हिंसा का दर्द साफ दिखाई दिया, वहीं प्रदूषण और जयवायु परिवर्तन को लेकर भी वे चिंतित दिखाई दिए. भीड़ की हिंसा पर प्रणब मुखर्जी ने कहा कि हमें अपने जन संवाद को शारीरिक और मौखिक, सभी तरह की हिंसा से मुक्त करना होगा. पर्यावरण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारे अस्तित्व के लिए बहुत जरूरी है. प्रदूषण और जयवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से निपटने के लिए उन्होंने सभी को साथ मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर कार्य करना होगा क्योंकि भविष्य में हमें दूसरा मौका नहीं मिलेगा.

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...