Breaking News

सपा सांसद मोहम्मद आजम खान की हालत गंभीर, फेफड़ों के बाद किडनी में भी संक्रमण

अशाेक यादव, लखनऊ। मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत रविवार को भी नाजुक है लेकिन नियंत्रण में है। वह लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

उन्हें तीन से पांच लीटर प्रति मिनट के बीच में ऑक्सीजन दी जा रही है। पूर्व मंत्री के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते गुर्दे की दिक्कत बढ़ गई है।

मेदांता अस्पताल की तरफ से रविवार को आजम खान का मेडिकल बुलेटिन जारी किया। जिसके मुताबिक आईसीयू में भर्ती आजम की तबीयत नाजुक है लेकिन नियंत्रण में है।

इस समय उनका  गुर्दा व क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है। नौ मई को संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर सीतापुर के जेल प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे को मेदान्ता में भर्ती कराया था।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...