Breaking News

सपा का दामन थामने के बाद भाजपा पर गरजे स्वामी प्रसाद मौर्य

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी का दामन थामने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के कुछ लोग कहते हैं कि पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया। कुछ कहते हैं बेटे के चक्कर में बीजेपी छोड़ी है। मैं बताना चाहता हूं कि बीजेपी ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हथियाई थी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, अगड़े मलाई खाएं।

सीएम योगी के बयान पर हमला बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लड़ाई 80 बनाम 20 की नहीं है बल्कि 85 बनाम 15 की है। हम तो कहते हैं कि 85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है। यदि आप हिंदुओं के हमदर्द हैं तो फिर पिछड़ों, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर क्यों डाका डालते हो। अभी-अभी 69 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई। इनमें से 19 हजार ओबीसी और दलित सीटों पर सामान्य वर्ग के लोगों को ही नियुक्ति पत्र दे दिया।

स्वामी प्रसाद ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने कोई पार्टी ने बनाई पर किसी पार्टी से कम हैसियत रखता हूं। अखिलेश यादव के साथ इसलिए आया हूं क्योंकि वो युवा हैं। उनके साथ मिलकर भाजपा को हराने का काम करूंगा। स्वामी प्रसाद ने बसपा ने पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मेरे बसपा के साथ बाद क्या हूं।

बहुजन समाज पार्टी के निलंबित चल रहे विधायक रामवीर उपाध्याय ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उपाध्याय के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उपाध्याय ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भेजे अपने त्यागपत्र में पा़र्टी के अपने सिद्धांतों से भटकने को वजह बताते हुये पार्टी छोड़ दी।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...