Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से विवाहिता की मौत, ससुरालीजन के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। क्षेत्र के पारापट्टी गांव में रात संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से विवाहिता की मौत हो गई। खबर पाकर आए मायके वालों ने तहरीर देकर ससुरालीजन के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पति समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गांव निवासी अतुल शर्मा की पत्नी नंदिनी शर्मा (24) की रात में संदिग्ध स्थिति में झुलस जाने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद नंदिनी ने कमरे में जाकर शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। आग के गोले में तब्दील होने पर चीख-पुकार सुनकर जब तक आग बुझाई जाती उसकी बुरी तरह से झुलस जाने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

मृतका की शादी पांच साल पहले हुई थी। वह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैयाकाजी गांव निवासी नीरज शर्मा की पुत्री थी। परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस के साथ ही मृतका के मायके वालों को दी। मौके पर आए मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देकर ससुरालीजन पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर केशवपुर रेलवे क्रासिग के पास आरोपित मृतका के पति अतुल शर्मा, जेठ रंजीत शर्म, जेठानी विनीता शर्मा व सास सीता देवी को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब सभी कहीं भागने की फिराक में थे। आरोपितों का चालान कर दिया गया।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...