Breaking News

संत समाज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजी श्रीरामचरितमानस

वाराणसी। पश्चिम बंगाल में प्रभु श्रीराम के नारे को लेकर बीजेपी व तृणमूल कांग्रेस के बीच जंग जारी है। इसी लड़ाई में अब बनारस के संत समाज के लोग भी कूद पड़े हैं। सोमवार को संत समाज ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को श्रीरामचरितमानस भेजा है। डाक घर से पोस्ट के जरिए श्रीरामचरितमानस को पश्चिम बंगाल के सीएम के पास भेजा गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को श्रीरामचरितमानस भेजने वाले संत समाज के पतालपुरी पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने कहा कि जैसे आप सब लोग देख रहे हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रभु श्रीराम के नाम से एलर्जी हो गयी है। हम संतों ने उन्हें समझाने की कोशिश की है। श्रीरामचरितमानस उन्हें पोस्ट किया गया है। उनसे निवेदन किया गया है कि वह रामचरित मानस का अध्ययन करें। श्रीरामचरितमानस में जिस तरह से भाई-चारे व सौहार्द की बात कही गयी है। सभी जनमानस को एकत्रित करने की बात कही गयी है। ममता दीदी सत्ता में बैठी हुई है। वह राजा के रुप में है और राजा का बर्ताव क्या होना चाहिए। यह श्रीरामचरितमानस में बताया गया है। हिन्दुत्व के प्रति जो गलत भावना है वह ममता दीदी खत्म करे। उन्होंने कहा कि हम संतों का काम है लोगों को सही मार्ग दिखाना। ऐसी स्थिति आती है तब राजाओं को किसी ने किसी संत ने उपदेश देकर सही मार्ग दिखाया था। काशी ऐसी नगरी है जो विश्व का मार्ग दर्शन करती है, ऐसे में हम संत लोग दीदी को श्रीरामचरितमानस भेज कर सही मार्ग दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

जानलेवा कोरोना वैक्सीन मामले को सुप्रीमकोर्ट स्वतः संज्ञान में ले, दोषी लोगों पर चलाए नरसंहार का मुकदमा – रामगोविंद चौधरी

  अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय ...