Breaking News

संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने आयुष्मान भारत योजना की निकाली जागरूकता रैली

आजमगढ़। भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालकों ने रविवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान भारत जागरूकता बाइक रैली निकाली। कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर बाइक रैली जिले के आसपास के इलाकों में योजना के तहत होने वाले लाभ के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया। शुभारंभ जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश चंद्र श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिला प्रबंधक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर लाभार्थियों का पंजीकरण एवं गोल्डन कार्ड प्रिंट किए जाने की सुविधा उपलब्ध है। सीएससी केंद्रों से गोल्डन कार्ड जारी होने से अब इस योजना में तेजी आएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्रत्येक वर्ष 10 करोड़ परिवार को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवरेज दिया जा रहा है।

जिला समन्यवक आशुतोष यादव ने बताया कि वर्तमान में इस योजना से लोगों को लाभांवित किया जाना आरंभ हो चुका है। जबकि पात्र लाभार्थी को इसकी सूचना न होने की अवस्था में लाभ से वंचित न हो जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के जागरूकता का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि सरकार सीएससी के माध्यम कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इनमें प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के माध्यम से हर ग्राम पंचायत के 300 लोंगो को डिजिटल साक्षर बनाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त में 14 वर्ष से 60 वर्ष का कोई भी व्यक्ति ले सकता है ।सभी सीएससी केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है। अंत में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने इस योजना में सीएससी की अहम भूमिका को बताया। इस मौके पर सीएससी के अधिकारियों के साथ संचालक रमेश कुशवाहा, अभिषेक कुमार, कमलेश मौर्या, सीजर कुमार, माजिद आदि लोग थे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...