Breaking News

श्वेता तिवारी की बेटी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की परिवार से जुड़ी बातें, बोली पिता ने मां को कभी नहीं मारा

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने पति पर घरेलू हिंसा और 17 साल की बेटी के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस मुंबई के कांदिवली के समता नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थी। इस दौरान वह रो रही थी और उनकी मां और बेटी भी वहां मौजूद थी। अब इस मामले में अभिनव कोहली के खिलाफ श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सौतेले पिता कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा से जुड़ें इस मामले को लेकर कई बातें शेयर की है। उल्लेखनीय है कि पलक, श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं । अब पलक ने इस मामले पर प्रकाश डालते हुए लिखा है किसबसे पहले, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में हमारा साथ दिया।

दूसरी बात, मैं कुछ चीजों को अपनी समझ के हिसाब से स्पष्ट करना चाहूंगी। मीडिया के पास सही जानकारी नहीं हैं और वे कभी सही बात लिख भी नहीं पाएंगे। मैं, पलक तिवारी, कई मौकों पर घरेलू दुर्व्यवहार की शिकार हुई, लेकिन मेरी मां को कभी भी पिता अभिनव कोहली ने नहीं मारा और यह बात उस दिन भी पुलिस शिकायत में स्पष्ट रूप से लिखी गई है। खबर को सनसनी बनाने के चक्कर में मीडिया को इस सच्चाई का पता नहीं है कि बंद दरवाजों के पीछे क्या होता है या मेरी मां ने अपने दोनों विवाह में कितना निभाया है। यह किसी की पर्सनल लाइफ है, जिसके बारे में आप लिख रहे हैं, किसी का जीवन जिस पर आप चर्चा कर रहे हैं। आप में से कई सौभाग्य से ऐसी घटनाओं से नहीं गुजर रहे हैं। इसलिए आपको अपने हिसाब से गलत विचारों के माध्यम से किसी और की लाइफ पर टिप्पणी करने, चर्चा करने का कोई अधिकार नहीं है। जो कुछ भी हुआ है वह बुरा है और मैं अपनी मां के साथ खड़ी हूं, क्योंकि वह सबसे मजबूत महिला है, जिसे मैं जानती हूं और हम सभी में से मैं अकेली ऐसी हूं, जिसने उन्हें हर दिन संघर्ष करते देखा है।मेरे पिता अभिनव कोहली ने कभी भी मुझसे शारीरिक छेड़छाड़ नहीं की, या मुझे अनुचित तरीके से नहीं छुआ।

इस तरह की खबरें फैलाने से पहले अगर मीडिया तथ्यों की जांच कर लेता तो बेहतर होता। बंद आंखों से सब कुछ नहीं लिखा जाता। ऐसी अनुचित बातें भी लिखी गई है, जिसका प्रभाव केवल मेरी मां और मुझ पर पड़ा है। अगर किसी भी महिला को जीवन के किसी भी पड़ाव पर उन्हें सुनना पड़ा तो वह बहुत शर्मिंदा होंगी और उन्हें उकसाएगी। ऐसे शब्द जो किसी भी महिला की गरिमा पर सवाल उठाते हैं, जिसे आप किसी भी पुरुष से सुनने की उम्मीद नहीं करेंगे, खासकर अपने पिता से बिल्कुल नहीं। सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे जीवन को देखना, कागजों में हमारे बारे में पढ़ना केवल आपको हमारे संघर्षों के बारे में बता सकता है, लेकिन उन पर टिप्पणी करने के लिए यह पर्याप्त नहीं है। आज एक बेटी के रूप में, मैं यहां आपको बताने चाहती हूं कि मेरी मां सबसे सम्मानित व्यक्ति हैं, सबसे आत्मनिर्भर है।

Loading...

Check Also

अंशुल की हैट्रिक : गुली माता, यिम्मी यिम्मी और धूप लगदी ने बनाई श्रोताओं की फेवरेट प्लेलिस्ट में जगह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्ले डीएमएफ के फाउंडर अंशुल गर्ग एक म्यूजिकल जीनियस हैं ...