Breaking News

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 38,873 और निफ्टी 11,600 के पार

मुंबई : आज के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 66.12 अंक यानि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 38,873.10 पर और निफ्टी -28.70 अंक यानि 0.25 प्रतिशत बढ़कर 11,643.25 पर खुला। बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई थी और दिन के बड़े हिस्से में ये सुस्ती काम रही है। लेकिन कारोबार के अंतिम घंटों में निचले स्तरों से बाजार में अच्छा सुधार देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर आ गए। कल के कारोबार में ओएमसी, ऑटो रियल्टी और बैंक शेयरों में खरीदारी से सहारा बाजार को सहारा मिला। वहीं, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस ने दबाव बनाया। क्रूड में तेजी से आईटी, फार्मा जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स में खरीदारी दिखी।

निफ्टी आईटी इंडेक्स ने आज 6 महीने का नया उच्चतम स्तर बनाया। वहीं, विप्रो और एचसीएल टेक में 2 से 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। लागत कम होने की उम्मीद में आज पेपर शेयर भी उछले। लकड़ी की कीमतें 3 महीने के निचले स्तरों पर आ गई हैं। आज जेके पेपर, स्टार पेपर समेत दूसरे पेपर शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। उधर इंडियाबुल्स रियल में आज भी 11 फीसदी का जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। दो दिनों के अंदर ये शेयर करीब 19 फीसदी भागा है। प्रोमोटर्स के कंपनी बेचने की अटकलों के बीच इसमें जोरदार खरीदारी जारी है।

Loading...

Check Also

Knauf इंडिया की ओर से चंडीगढ़ में आर्किटेक्चरल कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : इमारतों के आधुनिक निर्माण संबंधित सोल्यूशंस प्रदान करने वाली ...