Breaking News

शेयर बाजार में उछाल से सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के पार

वैश्विक स्तर पर रही जोरदार तेजी का प्रभाव घरेलू स्तर पर भी दिखा जिससे मंगलवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 584 अंकों की उछाल लेकर के 51 हजार अंक और निफ़्टी 142 अंकों की छलांग के साथ 15 हजार अंक के पार पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स इस उछाल के बाद जहां 51,025.48 अंक पर बंद हुआ वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 15,098.40 अंक पर पहुंच गया।

दिग्गज कंपनियों में जहां लिवाली हुई वही मझोली और छोटी कंपनियों में हुई बिकवाली से बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत घटकर 20,512.22 अंक पर और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,981.64 अंक पर रहा। बीएसई में आज कुल 3193 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमे 1257 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और आधे से ज्यादा 1736 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 200 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 273 अंक की बढ़त लेकर 50,714.16 अंक पर खुला और दोपहर बाद 51,111.94 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 50,441.07 अंक के मुकाबले 1.16 प्रतिशत यानी 584.41 अंक बढ़कर 51.025.48 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी करीब 94 अंक की बढ़त के साथ 15,049.90 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 15,126.85 अंक और न्यूनतम स्तर 14,925.45 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.95 प्रतिशत यानी 142.02 अंक की बढ़ोतरी लेकर 15,098.40 पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 24 कंपनियों के शेयर चढ़े और 26 लाल निशान में रहे।

वैश्विक स्तर पर यूरोप और एशिया के मुख्य सूचकांकों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। चीन के शंघाई कम्पोजिट को छोड़कर सभी सूचकांकों में उछाल दर्ज किया गया। एशिया के जापान के निक्की में 0.99 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसैंग में 0.81 प्रतिशत की तेजी देखी गई जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 1.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वही यूरोप के ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.29 प्रतिशत और जर्मनी के डैक्स में 0.09 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी।

Loading...

Check Also

ओरा फाइन ज्वेलरी ने पुणे में अपने स्टोर का किया भव्य पुनरोद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / पुणे : भारत का मशहूर डायमंड ज्वेलरी ब्रांड ओरा ...