Breaking News

शिवराज सिंह चौहान ने जनता को निश्चिंत रहने का आश्वासन दिया, कहा- टाइगर अभी ज़िन्दा है

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद राज्य के मतदाताओं को निश्चिंत रहने का आश्वासन बेहद अनूठे स्टाइल से दिया. बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर ज़िन्दा है’ से प्रभावित होकर शिवराज ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी की जनता को संबोधित करते हुए कहा, आगे क्या होगा, इस बात की चिंता न करें, क्योंकि ‘टाइगर अभी ज़िन्दा है…’.
बुधनी के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बुधवार को शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “किसी को भी इस बात की चिंता करने की ज़रूरत नहीं कि आगे क्या होगा… मैं अभी यहीं हूं… टाइगर अभी ज़िन्दा है…”अपनी हाज़िरजवाबी के लिए मशहूर रहे शिवराज सिंह चौहान कई मौकों पर कटाक्ष करने के लिए तुकबंदी और एक-दो शब्दों या वाक्यों का इस्तेमाल करते रहे हैं, और अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों पर सटीक व्यंग्य करते रहे हैं. हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की कुल 230 सीटों में से 114 पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी, जबकि BJP को 109 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इनके अलावा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) को दो, समाजवादी पार्टी (SP) को एक सीट मिली थी, जबकि चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. बाद में, BSP तथा SP ने कांग्रेस को समर्थन देकर उनकी सरकार बनवा दी.मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए फिल्मी गीत का सहारा लिया था – ‘तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे…’

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...