Breaking News

शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए पार्टनर को खुश रखना बहुत जरूरी !

विशेष : शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए पार्टनर को खुश रखना बहुत जरूरी है. अक्सर लोग इस खुशी का सीधा संबंध यौन जीवन (Increase Sexual Power) से जोड़ देते हैं. हालांकि यह सही नहीं है. वैवाहिक जीवन में खुश रहना आप दोनों के परस्पर रिश्ते और समझ पर निर्भर करता है. फिर भी वैवाहिक जीवन और रिश्तों में नजदीकियों में यौन या सेक्स (Sex) का अहम रोल है. आप अपनी सेक्शुअल लाइफ या यौन जीवन (Sexual life) में साथी के साथ कितने खुश या सहज हैं यह बात आपके रिश्ते पर काफी असर डालती है. अगर यौन जीवन (Sex life) में आप खुश नहीं तो कई बार यह आपकी व्यवहार और रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में लोग यौन शक्ति बढ़ाने या सेक्स पावर ( Sex Power) पाने के लिए कई तरह की दवाएं या टोटकों में फंस जाते हैं. अक्सर लोग इस बात को लेकर चर्चा करते रहते हैं कि सेक्स पावर बढ़ाने के लिए कौन सी दवा बेस्ट है (What is the best sex power medicine for men) लेकिन क्या आपको यह पता है कि कम यौन इच्छा (Sex desire) या सेक्शुअल पावर का कम महसूस होना आपके गलत खान-पान के कारण हो सकती है. अनहेल्दी फूड, प्रोटीन कम खाना या बिलकुल ही न मिलना वगैरह ऐसी बातें हैं जो आपको शारीरिक रूप से कमजोर बनाती हैं.

आंवले को सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी माना जाता है. आंवला खाने के अनेको फायदे होते हैं. आंवला के सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. आंखों की रोशनी और बालों को मुलायम रखने का काम करता है. आंवला का प्रयोग सेक्स पावर बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. आंवले के चूर्ण में एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार लें. इसके इस्तेमाल से यौन शक्ति बढ़ने में मदद मिलती है.

अश्वगंधा सदियों पुरानी औषधि है, जो कई बीमारियों को ठीक करने का काम करती है. अश्वगंधा का इस्तेमाल सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए भी किया जाता रहा है. इसके लिए अश्वगंधा के चूर्ण को आधा चम्मच दूध के साथ सुबह-शाम लें. यह यौन इच्छा या सेक्स पावर से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है.

सोंठ का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. इसका इस्तेमाल मसालों के अलावा कई दवाओं में भी किया जाता है. सोंठ बुखार में रामबाण का काम करती है. यौन शक्ति बढ़ाने का काम भी सोंठ करती है. सबसे पहले सोंठ के पाउडर को काले तिल, पिप्पली के साथ मिलाकर चूर्ण बना लें. इसको रोज सोने से पहले आधा चम्मच गर्म दूध के साथ लें.

इमली का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है. इमली का इस्तेमाल खाने और पीने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इमली खट्टी होती है. इमली से कई तरह की एलर्जी को ठीक किया जा सकता है. इमली के बीज मिश्री में मिलाकर खाने से सेक्स पावर की समस्या से छुटकारा मिलता है.

छुहारे में कैल्शियम की मात्रा भरपूर पाई जाती है, जिससे दांतों का गलना और गैस की समस्या में फायदेमंद होता है. छुहारे, काजू और बादाम को दूध में उबाल कर रात में खाने से यौन इच्छा और यौन शक्ति बढ़ती है.

उड़द की दाल खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. उड़त की दाल का इस्तेमाल यौन शक्ति के लिए किया जाता है. आधा चम्मच उड़त की दाल को कौंच (Kaunch) के साथ पीसकर सुबह-शाम लेनें से सेक्स पावर बढ़ सकती है.

Loading...

Check Also

यदि हैवी है ब्रेस्ट, तो ऐसे चुनें अपने लिए सही ब्रा

यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर बिग ब्रेस्ट की महिलाएं करती हैं। अमूमन महिलाएं ...