Breaking News

विस्तारा दे रही है 999 रुपए में हवाई सफर का मौका, इन शहरों में भर सकते हैं उड़ान

नई दिल्ली: एयरलाइन कंपनी विस्तारा 999 रुपए में श्सिर्फ 24 घंटे के लिए फ्लाइट टिकट ऑफर कर रही है। यह ऑफर इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनेस क्लास के लिए है। विस्तारा ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है, कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। इस ऑफर के तहत शुरूआती किराया 999 रुपए में बागडोगरा से गुवाहटी तक का है।
जम्मू-श्रीनगर (1,199 रुपए), दिल्ली-अमृतसर (1,399 रुपए), दिल्ली-चंडीगढ़ (1,499 रुपए), दिल्ली-लखनऊ (1,499 रुपए), दिल्ली-अहमदाबाद (1,799 रुपए), मुंबई-गोवा (1,899 रुपए), दिल्ली-श्रीनगर (1,999 रुपए), दिल्ली-वाराणसी (1,999 रुपए), अहमदाबाद-बेंगलुरु (2,0 99 रुपए), दिल्ली-रांची (2,199 रुपए), दिल्ली-हैदराबाद (2,299 रुपए), चेन्नई-कोलकाता (रुपए 2,299), दिल्ली-भुवनेश्वर (2,499 रुपए), दिल्ली-बागडोगरा (2,599 रुपए), दिल्ली-गुवाहाटी (2,599 रुपए), दिल्ली-कोच्चि (2,699 रुपए), दिल्ली-मुंबई (2,592 रुपए), दिल्ली-पुणे (2,499 रुपए) , मुंबई-अमृतसर (2,599 रुपए) है। इस ऑफर के तहत बुकिंग बस 24 घंटे के लिए खुली रहेगी, जो कि बुधवार को रात 12रू01 से शुरू होगी, जबकि यात्रा 27 दिसंबर 2018 से 10 अप्रैल 2019 तक की जा सकती है। विस्तारा टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच जॉइंट वेंचर है। फिलहाल, एयरलाइन 800 फ्लाइट के साथ 22 डेस्टिनेशन पर अपनी सेवाएं देती है। बाजार में उच्च प्रतिसपर्धा को देखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियों ने चुनिंदा रूट्स पर सस्ता टिकट का ऑफर दिया है। गोएयर और इंडिगो ने हाल ही में ऐसे स्कीम की घोषणा की थी।  विस्तारा ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है, कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है।

Loading...

Check Also

Knauf इंडिया की ओर से चंडीगढ़ में आर्किटेक्चरल कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : इमारतों के आधुनिक निर्माण संबंधित सोल्यूशंस प्रदान करने वाली ...