Breaking News

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 11 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के शीतकालीन सत्र का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए 11 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, 11 दिसंबर अपराह्न तीन बजे से साढ़े चार बजे के बीच संसदीय सौध के नये भवन में सर्वदलीय बैठक होगी। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 10 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से आठ जनवरी तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद शुरू हो रहे संसद के इस सत्र के पहले दिन दोनों नेताओं के सम्मान में दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की जायेगी। अप्रैल-मई 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले संसद के इस सत्र में बड़ी संख्या में विधेयक पारित किये जाने हैं। चूंकि, 11 दिसंबर को पाँच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनावों के परिणाम आयेंगे, इसलिए उनका असर संसद में भी दिखेगा। केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद शुरू हो रहे संसद के इस सत्र के पहले दिन दोनों नेताओं के सम्मान में दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की जायेगी। अप्रैल-मई 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले संसद के इस सत्र में बड़ी संख्या में विधेयक पारित किये जाने हैं। चूंकि, 11 दिसंबर को पाँच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनावों के परिणाम आयेंगे, इसलिए उनका असर संसद में भी दिखेगा।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...