Breaking News

लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 170 और निफ्टी 74 अंक लुढ़का

मुबंई: कारोबार के अंत में सेंसेक्स -169.56 अंक यानि 0.47 प्रतिशत गिरकर 36,025.54पर और निफ्टी 74.35 अंक यानि 0.69 प्रतिशत गिरकर 10,775.45 पर बंद हुआ। बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार देखने को मिला। बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई थी लेकिन कारोबार के अंत तक बाजार ने अपनी सारी बढ़त खो दी और लाल निशान में बंद हुआ। आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर गिरावट पर बंद हुए वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव हावी रहा। नतीजों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया, निफ्टी आज 10900 के नीचे बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों पर भी आज दबाव रहा। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी आज ऊपरी स्तरों से करीब 150 अंक टूटा। मिडकैप शेयरों में गिरावट ज्यादा रही। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.2 फीसदी टूटकर 14681.82 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.58 फीसदी टूटकर 14000.20 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि ऑयल एंड गैस शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 169.56 अंक यानि 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 169.56 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक यानि 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 10886.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

Loading...

Check Also

किसानों की आय बढ़ाने में कृषि पर्यटन का हो सकता बहुत बड़ा योगदान : देवेश चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश पर्यटन की ओर से कृषि पर्यटन दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ...