Breaking News

लखनऊ: 17 अक्टूबर तक बढ़ी मुफ्त राशन वितरण की डेट

लखनऊ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण की तिथि 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है। इस संबंध में खाद्य आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को वितरण की अंतिम तिथि थी। इसके बावजूद राशन दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा। योजना के तहत राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है।

त्योहार के चलते इस बार लाभार्थी कम संख्या में पहुंचे, जिससे कोटेदारों के यहां राशन का स्टॉक बच गया है। सामान्य राशन वितरण 20 अक्टूबर से शुरू होगा। प्रदेश सरकार ने पिछले महीने से मुफ्त राशन की व्यवस्था समाप्त कर दी है। समान्य वितरण के तहत राशन कार्डधारकों को गेहूं दो रुपए प्रति किलो और चावल तीन रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...