Breaking News

लखनऊ: सर्दी का सितम बरकरार, मौसम विभाग ने बारिश के जताए आसार

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घना कोहरा, गलन भरी ठंड और शीतलहर से बुधवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की है। राज्य के कई इलाके देर रात से घने कोहरे की चादर में समाये रहे।

कोहरे और धुंध के चलते कुछ क्षेत्रों में दोपहर तक धूप के दर्शन नहीं हुये थे वहीं नश्तर चुभोती बर्फीली हवाओं से बचने के लिये लोगबाग सर से पांव तक खुद को ढकने में मजबूर हुये।

इस अवधि में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही और लखनऊ समेत अधिसंख्य शहरो में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 220 से 325 के बीच रिकार्ड किया गया। दोपहर एक बजे तक ज्यादातर जिलों में तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच था।

मौसम विभाग के अनुसार ठंड से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं है हालांकि गुरूवार को कई इलाकों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में मामूली बढोत्तरी होने का अनुमान है।

शुक्रवार को एक दो स्थानों पर फुहारें पड़ने के आसार हैं जबकि शनिवार से अगले तीन दिनो तक अधिसंख्य इलाकों में बारिश की बूंदे लोगों को एक बार फिर भीषण ठंड का अहसास कराएंगी।

मौसम के तल्ख तेवरों को देखते हुए चिकित्सकों ने बीमार,कमजोर और बुजुर्गो को खास एहतियात बरतने की सलाह दी है। कोहरे और धुंध के कारण खराब हुयी वायु गुणवत्ता के चलते श्वांस और हृदय रोग से ग्रसित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

लोगों को फिलहाल सुबह की सैर से बचना चाहिये और जरूरत पड़ने पर गर्म कपड़े पहन कर बाहर निकलें। राजधानी लखनऊ के अधिसंख्य इलाकों में कोहरे का प्रकोप सुबह 11 बजे तक रहा जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

दोपहर 12 बजे के बाद सूरज के दर्शन हुये लेकिन धुंध और बर्फीली हवाओं ने सूरज की तपिश को बेअसर कर दिया। आसमान से ढके बादल और शीतलहर से धार्मिक नगरी वाराणसी के घाटों में गहमागहमी बेेहद कम रही।

प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद कल्पवास कर रहे श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाते नजर आए। आमतौर पर सुबह से ही श्रमिकों और पेशवरों से गुलजार रहने वाले कानपुर में सुबह दस बजे सड़क भीड़भाड़ काफी कम रही।

मुजफ्फरनगर,मेरठ,बुलंदशहर,बरेली,मुरादाबाद,आगरा और इटावा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य शहरों में ठंड से बचने के लिये लोगबाग अलाव तापते नजर आये वहीं कई स्वयंसेवी संस्थाओं और संपन्न लोगों ने चाय वितरण की व्यवस्था की थी।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...