Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास के बाहर बमबाजी, छात्र दहशत में

अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास के बाहर हुए धमाके से दहशत फैल गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मौके से बम के हिस्से बरामद किए। पुलिस ने तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे की है। विश्वविद्यालय के वॉलीबॉल कोर्ट के पास बम की आवाज आई। इस दौरान तीन युवकों को बम फोड़ का भागते हुए देखा गया। अचानक हुए धमाकों से छात्रों में दहशत फैल गई। 

प्रॉक्टर ने बताया कि वह बाहर निकले तो दो बाइकों पर तीन युवक भाग रहे थे। इस पर उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। उसके बाद तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। 

एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लड़कों में विवाद हुआ था जिसमें पटाखा बम किसी ने फोड़ दिया था। कोई घायल नहीं हुआ है। उधर इस पूरी घटना को लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य की टेंडरिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। 

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...