Breaking News

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने ATM में लगी आग, 2 एटीएम जलकर खाक

अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में एक एटीएम बूथ में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। ATM में धुँआ उठता देख आस- पास के लोगों में हडकंप मच गया।

बताया जा रहा है कि सुबह तड़के रेलवे स्टेशन पर स्थित पीएनबी और इंडियन बैंक के एटीएम आग की चपेट में आ गए। आग लगने से इंडियन बैंक की एटीएम मशीन भी जलकर ख़ाक हो गई।

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी आग की चपेट में आ गया। शार्ट सर्किट के चलते सुबह 6 बजे आग लगी है।

मौके पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। बताया जाता है कि कैश चेस्ट भी आग की चपेट में आ गया है। आग लगने से कई लाख रुपए जलकर ख़ाक हो गए। फिलहाल, बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। गनीमत रही कि आग ने चारबाग रेलवे स्टेशन को चपेट में नहीं ले लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...