Breaking News

लखनऊ: इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के खरगापुर में रहने वाले 49 वर्षीय इस्पेक्टर कि उन्हीं के घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात थे। मृतक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रहते थे।

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव कल सोमवार को अपने घर में मृत पाए गए थे। इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार ने बताया कि मई के महीने में झगड़े के बीच एक युवती पर गोली चलाने के मुकदमे में आरोपी मृतक धर्मेंद्र कुमार यादव मुकदमे को लेकर डिप्रेशन में चल रहे थे हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने आत्महत्या की है या उनकी मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार ने बताया कि मृतक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि 49 वर्षीय मृतक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव के तीन बेटियां हैं। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...