Breaking News

रिया को 14 दिनों तक न्‍यायिक हिरासत में भेजने का आदेश, जमानत अर्जी खारिज

अशाेक यादव, लखनऊ। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यानि अब रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।

कोर्ट के आदेश के बाद रिया चक्रवर्ती को मंगलवार की रात एनसीबी के लॉकअप में गुजारनी पड़ी।

महाराष्ट्र जेल के मैनुअल के मुताबिक, रात में कैदी को जेल नहीं ले जाया जाता है।

रिया को बुधवार सुबह 10 बजे के बाद भायखला जेल में भेज दिया गया है।

बता दें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में एनसीबी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी।

जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

इसके बाद रिया के वकील सतीश मानश‍िंदे ने रिया के लिए जमानत की अर्जी दी थी, ज‍िसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। 

सुशांत बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट में मृत पाए गए थे।

पिछले महीने पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे का गबन करने का आरोप लगाया था। 

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राजपूत के पिता द्वारा पटना में रिया एवं अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई.

प्राथमिकी को सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने के फैसले को बरकरार रखा था।

Loading...

Check Also

देखिए हौंसले और इंसाफ की एक मनोरंजक कहानी ‘सिया’, सिर्फ एंड एक्सप्लोर एचडी पर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : एंड एक्सप्लोर एचडी हर फिल्म प्रेमी के मनोरंजन की चाहत ...