Breaking News

राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार ने 4 करोड़ लोगों को गरीबी के दलदल में धकेला

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार का विकास सिर्फ चंद पूंजीपतियों के लिए है और देश कि जनता पर उसका कोई ध्यान नहीं है जिसके कारण चार करोड़ से अधिक लोग फिर ग़रीबी के दलदल में पहुंच गए है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का विकास कार्यक्रम उसके सिर्फ दो पूंजीपति मित्रों के लिए है और उसके इन मित्रों का इतना विकास हुआ है कि वह बाहर छलकने लगा है।  राहुल गांधी ने मोदी सरकार के विकास पर तंज करते हुए ट्वीट किया कि विकास ओवरफ्लो’ सिर्फ ‘हमारे दो’ के लिए।

जबकि हमारे 4 करोड़ भाई-बहन गरीबी में धकेले जा रहे हैं। चार करोड़ का यह अंकड़ा भर नहीं है बल्कि यह एक वास्तविकता है। इन चार में से हर व्यक्ति बेहतर जीवन का हकदार था क्योंकि इनमें प्रत्येक व्यक्ति भारतीय है।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...