Breaking News

राहुल का मोदी को खत, कोटा में एयरपोर्ट की उठाई मांग

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस जातीय समीकरणों को साधने में जुट गई है। वही इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान के कोटा के लिए वाणिज्यिक विमान सेवा उपलब्ध कराने की अपील की है। राहुल ने हवाला दिया कि वहां हर साल देशभर के 1.5 लाख विद्यार्थी कोचिंग सेंटरों में पढ़ते हैं और ऐसी सुविधा के अभाव में उन्हें परेशानी होती है। प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय विमानन प्राधिकरण कोटा में एक हवाई अड्डा संचालित करता है लेकिन वहां बड़े वाणिज्यिक विमानों के परिचालन की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल लाखों विद्यार्थियों और उनके परिवारों को वहां ऐसा हवाई अड्डा नहीं होने पर असुविधा होती है। कांग्रेस प्रमुख ने 25 अक्टूबर को भेजे अपने इस पत्र में कहा कि समय की मांग है कि वाणिज्यिक विमानों के परिचालन के लिए या तो वर्तमान हवाई अड्डे का उन्नयन किया जाए या फिर नया हवाई अड्डा बनाया जाए। हम कोटा के उद्यमियों तक विकास को ले जाएं।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...