Breaking News

राष्ट्रवाद की राह पर सहारनपुर, इस जिले का विकास करेंगे: योगी आदित्यनाथ

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहारनपुर दौरे पर जिले में 450 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। सहारनपुर के गंगोह में मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने सहारनपुर के विकास का खाका खींचा और लोगों को सुशासन के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया है। लंबे समय से देश में उपेक्षित पड़ा उनका 370 को समाप्त करना कश्मीर के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। इसके साथ ही तीन तलाक को समाप्त करने का जो बीड़ा उठाया गया है वह सिर्फ मुस्लिम महिलाओं तक सीमित नहीं है। यह महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मसला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के सम्मान तीन तलाक को समाप्त किया। इसके साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर जरूरतमंद के घर शौचालय बनवाये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहारनपुर जिला लंबे समय बाद अब राष्ट्रवाद की राह पर है। हमारा वादा है कि हम इस जिले का काफी विकास करेंगे। सहारनपुर में एयरपोर्ट होने से दिल्ली की दूरी घटेगी। यहां एयरपोर्ट बनाने पर सरकार तेजी से काम कर रही है। हमसे पहले प्रदेश की सत्ता सपा सरकार के पास थी तो यहां पर दंगा ही दंगा होता था। बवाल ही था। आप सभी से वादा है कि प्रदेश में अब कोई दूसरा कैराना नहीं बनेगा। कैराना में पीएसी की बटालियन स्थापित होने जा रही है। सरकार बिना भेदभाव के हर योजना क्रियान्वित कर रही है। हम प्रदेश का व्यापक और वास्तिविक विकास कर रहे हैं। सपा सरकार में नौकरी एक ही बिरादरी के लोगों को मिलती थी, अब ऐसा नहीं होता है। विकास में किसी की जाति नहीं देखी जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अन्नदाता की और अधिक ध्यान दे रही है, जो अभी तक उपेक्षित थे। प्रदेश के चार करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना का लाभ पहुंच गया है। इसके साथ निराश्रित गौवंश के लिए हर जनपद को धनराशि दे दी गई है।

अगर कोई किसान अपनी मर्जी से गौवंश को अपने घर मे रखेगा तो उसे 900 रुपये देंगे। किसी कीमत पर गौ हत्या नहीं होने देंगे, न ही किसी किसान की फसल को बर्बाद होने देंगे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के कई उद्योग बन्द थे, उनको चालू किया गया है। नानोता चीनी मिल की डिस्टलरी चलाई जाएगी। बिडवी चीनी मिल को भी चलाने की योजना। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में पांच वर्ष से गन्ना का भुगतान बकाया था। हमने 73 हजार करोड़ का बकाया भुगतान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी से कोई भेदभाव नहीं कर रही है। हमारी की योजना सबको जोडने की है। आपसे मेरा वादा है कि हम एक एक समस्या का समाधान करेंगे। हमने खांडसारी उद्योग का लाइसेंस फ्री किया है। अब शाकम्भरी देवी को पर्यटन के नक्शे पर लाया जाएगा। इसके साथ ही सहारनपुर में यूनिवर्सिटी के लिए जमीन चयन का काम चल रहा है। आप लोग यह चिंता न करें कि लखनऊ कितनी दूर है। सरकार आपके पास आएगी आपको लखनऊ नहीं आना पड़ेगा। प्रदेश में अपराध के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो रहा है और न ही होगा। अपराध करने वालों की जगह सिर्फ जेल है। हमको प्रदेश में बेहद सुकून वाला माहौल बनाना है।

Loading...

Check Also

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (महिला विंग) ने किया एक दिवसीय हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मण्डल की मण्डल महिला विंग द्वारा ...