Breaking News

योगी सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूरी तरह विफल है : अजय कुमार लल्लू

राहुल यादव, लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूरी तरह विफल है। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाने वाले कंाग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं पर फर्जी मुकदमें लगाकर जेल भेजने की कार्यवाही अत्यन्त घृणित और निन्दनीय है। योगी सरकार लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने पर उतारू है। सरकार अपनी विफलताओं केा छुपाने के लिए लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर दमनचक्र चला रही है। कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद की देर रात्रि 2.00 बजे गैर कानूनी तरीके से की गयी गिरफ्तारी झूठी सरकार का फर्जी मुकदमें द्वारा उसके दलित विरोधी होने का एक बड़ा कारनामा पुनः प्रदेश की जनता के सामने सार्वजनिक हो गया है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आलोक प्रसाद की गिरफ्तारी के पहले उन्हें खुद को योगी सरकार ने फर्जी मुकदमा लगाकार एक महीने जेल मंे रखा। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डा0 अनूप पटेल को विधानसभा के सामने महिला की आत्महत्या करने के मामले में फर्जी फंसाया गया, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को झूठे मुकदमें में जेल भेजा गया, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र तिवारी बबलू को फर्जी मुकदमें में जेल भेजा गया और अब भाजपा के कार्यालय के सामने महिला के आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद को फर्जी फंसाने का षडयंत्र कर रही है।
प्रदेश की येागी सरकार महिलाओं, बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, लूट, डकैती की जघन्य घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हुई है अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए वह अपने विरोधी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें लाद रही है।
 योगी सरकार के दमनचक्र और फर्जी मुकदमें से कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं डरेंगे और डटकर मुकाबला करंेगे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...