Breaking News

योगी के निर्देशों के बाद पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रमोशन की तैयारियां शुरू

अशाेक यादव, लखनऊ। योगी के निर्देशों के बाद यूपी पुलिस में बड़े स्तर पर प्रमोशन की तैयारी हो चुकी है। पीएसी व नागरिक पुलिस में प्रोन्नति के समान अवसर प्रदान करने के लिए आरक्षी (नागरिक पुलिस के 1545 पद, सशस्त्र पुलिस के 676 पद व पीएसी के 819 पद) के 3,040 व मुख्य आरक्षी (नागरिक पुलिस के 1320 पद व सशस्त्र पुलिस के 169 पद) के 1,489 पदों को समाप्त करते हुए इनके स्थान पर सशस्त्र पुलिस में निरीक्षक ग्रेड पे 4600 रुपए के 45 पद और उप निरीक्षक ग्रेड पे 4200 रुपए के 2,999 पद कुल 3,044 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि नागरिक पुलिस के पदावनत व पीएसी में स्थानान्तरित किए गए कार्मिकों के प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार गृह (पुलिस) अनुभाग-एक के 6 नवम्बर, 2020 के शासनादेश से 896 नागरिक पुलिस के पदावनत कार्मिकों को पीएसी में स्थानान्तरित किए जाने के मामले को वापस लेते हुए निर्देश दिए गए थे कि पीएसी एवं नागरिक पुलिस में प्रोन्नति के अवसर समानान्तर करने के लिए अलग से कार्रवाई कराई जाए।

इसी क्रम में मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस के पदोन्नति के अवसर में वृद्धि करने एवं मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस के समान पदोन्नति की समानता और नागरिक पुलिस की भांति प्रोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी हुआ है।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...