Breaking News

यूपी सरकार के एक और मंत्री अतुल गर्ग कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेट किए गए

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कोहराम मचा हुआ है। अब तक के मरीजों के मिलने के सारे रिकाॅर्ड टूट गए। प्रदेश में दो मंत्रियों की कोरोना से मौत हो चुकी है, सैकड़ों की संख्या में नेता अभिनेता इसके शिकार हो चुके है। लाखों लोगों की जान जा चुकी है।

इस महामारी का कहर रूकने का नाम नही ले रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतुल गर्ग को होम आइसोलेशन किया गया है। आज उनके परिवार व नजदीकी सभी लोगों की कोराना जांच कराई जाएगी।

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव की जानकारी खुद स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने ट्वीट करके दी है। उनहोंने कहा 15 अगस्त को RTPCS टेस्ट हुआ जिसमें मैं नेगेटिव आया था। लेकिन कल 17 अगस्त को टेस्ट करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्‍होंने लोगों से अनुरोध किया जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हों, वे खुद को आइसोलेट करवा कर अपनी जांच कराएं। इसमें किसी प्रकार की सहयोग चाहिए तो वह मुझे संपर्क कर सकते है। मैं मदद के लिए सदैव तत्पर हूं।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग को लेकर अब तक योगी सरकार के नौ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो चुकी है। इनके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा समेत कई अफसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...