Breaking News

यूपी में आए गोवंशों के अच्छे दिन, सरकार ने दी बड़ी सौगात

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गौ संरक्षण के लिए उठाए गए कदम कारगर सिद्ध हो रहे हैं। जहां सरकार ने सभी जनपदों में 2-2 वृहद गोवंश संरक्षण केन्द्रों की स्थापना की है।

वहीं, 278 केंद्रों के लिए 30, 360 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जबकि आज तक मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता कार्यक्रम में 51, 772 गोपालकों को 94, 626 गोवंश सुपुर्द किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार शनिवार को गोवंशों के लिए सहभागिता योजना के तहत किसान परिवार गोवंश रखते हैं तो (अधिकतम 4 गोवंश) सरकार उसे 900 रुपए दे रही है। हर महीने भौतिक सत्यापन का कार्य होता है। सरकार की इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में किसानों ने उठाया है। सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायों के संरक्षण पर प्राथमिकता से काम शुरू किया है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...