Breaking News

यूपी की शिल्पकारी पर आया दिल्ली का दिल, हुई लाखों की खरीद

लखनऊ। आईएनए दिल्ली हाट में इन दिनों में लखनऊ की चिकनकारी और प्रदेश के अलग-अलग जिलों की हस्तशिल्प उत्पाद बेहद पसंद किए जा रहे हैं। हाट में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत 118 स्टाल लगे हैं। जिसमें अब तक 35 लाख की बिक्री हो चुकी है। यह आयोजन 15 सितंबर तक चलेगा।

प्रदेश सरकार ओडीओपी उत्पादों को प्रमोट करने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में ये स्टाल लगवाए गए हैं। इसमें लखनऊ की चिकनकारी, अयोध्या का गुड़, अलीगढ़ के ताले आदि हर जिले की अपने खास उत्पादों की बिक्री हो रही है। प्रदेश के उद्योग विभाग की ओर से ही हाट में गए कारीगरों व शिल्पकारों के रहने खाने का इंतजाम भी किया गया है।

इस सारे इंतजाम पर खुद अपर मुख्‍य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल नजर रख रहे हैं। एक दिन पहले उन्होंने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों से बिक्री का फीडबैक लिया और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। कारीगरों ने कहा कि सरकार की ओर से मिली इस सुविधा के कारण उन्हें दिल्ली जैसे शहर में आकर अपने उत्पादों के प्रदर्शन का मौका मिला है। इससे आगे चलकर उन्हें बड़े आर्डर भी मिल सकेंगे।

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...