Breaking News

मोदी ने एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत की है , कांग्रेस को राष्ट्रवाद पर किसी के ज्ञान की जरूरत नहीं है : मनमोहन सिंह

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान का जिक्र आने के बाद से सियासत काफी गरमा गई है. रविवार को नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि विपक्षी दल के नेताओं ने उन्हें मणिशंकर द्वारा नीच कहने से पहले पाकिस्तान के मौजूदा एवं पूर्व अधिकारियों के साथ एक गुप्त बैठक की थी. अब उसी बैठक में शामिल एक पूर्व राजनयिक ने पीएम के दावे को गलत बताया है. पूर्व राजनियक चिन्मय गरेखन का कहना है कि उस बैठक में सिर्फ भारत-पाक रिश्तों पर बात हुई थी, किसी ने गुजरात चुनाव के बारे में कोई बात नहीं की थी.इसके बाद कांग्रेस ने इस बात को लेकर प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम को अपने पद की गरिमा बनाए रखने के लिए अपने दिए बयान पर माफी मांगना चाहिए. वहीं अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि पीएम के बयान को हम पूरी तरह खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम के बयान पर हमें दुख और गुस्सा हुआ है. मणिशंकर के यहां किसी से गुजरात चुनाव पर बात नहीं हुई है. चुनावों में अपनी हार की आशंका से पीएम मोदी बौखला गए हैं. मनमोहन ने कहा कि पीएम मोदी ने एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत की है. कांग्रेस को राष्ट्रवाद पर किसी के ज्ञान की जरूरत नहीं है.

इस मामले में पाकिस्तानी प्रवक्ता ने ट्वीट करके कहा था कि भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और अपनी ताकत पर चुनाव जीतना चाहिए, न कि झूठी साजिशों के बूते जो कि पूरी तरह से निराधार और गैर-जिम्मेदाराना हैं.

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...