Breaking News

मॉनसून सत्र: दूसरे दिन भी सदन में हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही हुई स्थगित

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्ष लगातार केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रही है।आज सदन के दूसरे दिन भी स्थिति हंगामे की ही रही। संसद में मंगलवार को किसान आंदोलन, पेगासस हैकिंग विवाद और महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने खूब हो हल्ला मचाया।इस कारण दूसरे दिन भी कई लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि संसद के पहले सत्र के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सासंदों के साथ मीटिंग की है और उ्हें कोरोना की तीसरी लहर से पहले जमीन पर काम करने की नसीहत दी है।बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।वह इस बात को हजम नहीं कर पा रही है कि सब कुछ सामान्य हो रहा है और वैक्सीन की कोई कमी भी नहीं है।पीएम ने इस बाबत कहा कि सोच-समझकर नाकारात्म माहौल तैयार किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार के दिन सासंद महंगे पेट्रोल और डीजल के विरोध में सदन साइकिल से पहुंचे थे।वहीं सदन के बाहर उन्होंने प्लेकार्ड लहराकर विरोध भी दर्ज कराया था।बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही दिन की शुरूआत में ही विपक्ष से सवालों की बौछार करने व सरकार से जवाब प्राप्त करने की अपील की थी लेकिन सदन में ऐसा हुआ नहीं और हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...