Breaking News

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास फुटओवर ब्रिज गिरा, 6 की मौत, 30 से अधिक घायल

मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास फुटओवर ब्रिज दसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को सेंट जॉर्ज अस्पताल और जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन लोगों ने हादसा करीब से देखा, वह बताते हैं कि पहले कुछ कंपन हुआ और फिर ज़ोर की आवाज़ के साथ पुल का हिस्सा गिर पड़ा. मुंबई पुलिस ने बताया कि यह ब्रिज सीएसटी स्टेशन के प्‍लेटफॉर्म संख्‍या एक को बीटी लेन से जोड़ता है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. घायलों के इलाज का खर्च भी राज्‍य सरकार ही वहन करेगी.मुंबई में हुए फुटओवर ब्रिज हादसे से जुड़ी खास बातें

  • शाम 7:30 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बाहर एक फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया. शाम के समय जब भीड़ अपने चरम पर होती है, तब ये हादसा हुआ. पहले ख़बर आई कि हादसे में बस कुछ लोग घायल हुए हैं, लेकिन जैसा होता है, धीरे-धीरे त्रासदी की पूरी तस्वीर खुली. पता चला, 6 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हैं.
  • हादसे के चश्मदीद के मुताबिक इस पुल पर मरम्मत का काम आज सुबह भी हो रहा था, बावजूद इसको बंद नहीं किया गया और लोग इससे गुजरते गए. 1984 में बने इस पुल को लाखों लोग रोज इस्तेमाल करते हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई में फुटओवर ब्रिज हादसे में लोगों की जान जाने से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं.’
  • महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडण‍वीस ने कहा कि मुंबई में टीओआई बिल्डिंग के पास हुए फुटओवर हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं. बीएमसी कमिश्‍नर और मुंबई पुलिस के अधिकारियों से बात की और उन्‍हें रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलकर तेजी से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं.
  • सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. घायलों के इलाज का खर्च भी राज्‍य सरकार ही वहन करेगी.
  • बचाव और राहत टीमों ने मलबे को हटा दिया है. सभी घायलों को पास के सेंट जॉर्ज अस्पताल और जीटी अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में कम से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) की एक टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. एनडीआरएफ ने शुरुआत में कहा था कि 10-12 लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है, लेकिन पुलिस ने बाद में स्पष्ट किया कि ऐसा नहीं था.
  • मृतकों में से दो महिलाएं शामिल हैं जो जीटी अस्पताल में काम करती थी, जहां 10 घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. 10 अन्य लोगों को सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया है.
  • महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने कहा, ‘पुल खराब स्थिति में नहीं था, इसके लिए मामूली मरम्मत की आवश्यकता थी, जिसके लिए काम चल रहा था. काम पूरा होने तक इसे बंद नहीं किया गया था. इसकी भी जांच की जाएगी.
  • 1984 में बना यह ओवरब्रिज CST रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 से इमारत को जोड़ता है. क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है. मुंबई पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए कहा है.
Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...