Breaking News

मादक पदार्थ तस्कर के पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बहराइच। सशस्त्र सीमा बल व रुपईडीहा थाने की पुलिस ने भोर में कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास एक मादक पदार्थ तस्कर के पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद की है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। रुपईडीहा एसएचओ मधुप नाथ मिश्रा को भनक लगी कि कोई तस्कर मादक पदार्थ लेकर रोडवेज बस स्टैंड की ओर से होकर निकलने वाला है। जिस पर उन्होंने अफसरों को जानकार दी। एसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण रवीन्द्र सिंह व सीओ अरुण चंद्र के पर्यवेक्षण में एसएचओ रुपईडीहा मधुपनाथ मिश्र ने उपनिरीक्षक उमाशंकर मिश्रा, कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव को साथ लेकर एसएसबी 42 वीं बटालियन रुपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट पर तैनात निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक संजीत कुमार गुप्ता, कांस्टेबल रामकेश, रामसुधारे भारती ने तलाश शुरू की। रोडवेज बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध को रोककर तलाशी ली। उसके पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान रुपईडीहा कस्बे के नई बस्ती मस्जिद के निकट निवासी एजाज के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...