Breaking News

महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं- गृह मंत्री दिलीप वालसे

नागपुर। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और कुछ लोग बेवजह इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पाटिल ने नागपुर में शहर और ग्रामीण पुलिस इकाइयों के लिए पुलिस भवन की इमारत के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।

उन्होंने त्रिपुरा में हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पिछले साल नवंबर में अमरावती और मालेगांव क्षेत्रों में हुई अप्रिय घटनाओं और तनाव का हवाला देते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व राज्य में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व तब राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप लगा रहे थे और अब बेवजह इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

राज्य के गृह मंत्री ने पुलिस को शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि नशीली दवाओं से जुड़े अपराधों के खतरे को समाप्त करने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि राज्य में 87 पुलिस इकाइयों के लिए नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...